कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी के 1326 पदों की भर्ती

ऑनलाइन आवेदन 21 दिसम्बर से शुरू।

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) में ‘मैनेजमेंट ट्रेनी’ के 1326 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिनके लिए बीटेक, बीएससी, एमसीए, एमबीए, सीए, एमएसडब्ल्यू, स्नातकोत्तर की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे और इसके लिए आखिरी तिथि 19 जनवरी 2020 है।

पद का नाम और खाली पदों की संख्या और योग्यता

पोस्ट का नाम
माइनिंग
पद संख्या
288  (सामान्य- 117, ईडब्ल्यूएस- 29, एससी- 43, एसटी- 22, ओबीसी- 77)
योग्यता
माइनिंग ब्रांच में 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंजी.)
पोस्ट का नाम
मैकेनिकल
पद संख्या
258 (सामान्य- 93, ईडब्ल्यूएस- 26, एससी- 42, एसटी- 27, ओबीसी- 70)
योग्यता
मैकेनिकल ब्रांच में 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंजी.)
पोस्ट का नाम
कोल प्रिपरेशन
पद संख्या
28 (सामान्य- 11, ईडब्ल्यूएस- 2, एससी- 5, एसटी- 3, ओबीसी- 7)
योग्यता
कोल प्रिपरेशन ब्रांच में 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंजी.)
पोस्ट का नाम
सिस्टम्स
पद संख्या
46 (सामान्य- 18, ईडब्ल्यूएस- 5, एससी- 7, एसटी- 3, ओबीसी- 13)
योग्यता
कंप्यूटर साइंस में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजी.)/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी या एमसीए (60% अंकों के साथ)
पोस्ट का नाम
कम्युनिटी डेवलपमेंट
पद संख्या
26 (सामान्य- 11, ईडब्ल्यूएस- 3, एससी- 4, एसटी- 1, ओबीसी- 7)
योग्यता
कम्युनिटी डेवलपमेंट/रुरल डेवलपमेंट/रुरल एंड ट्राइबल डेवलपमेंट/डेवलपमेंट मैनेजमेंट/रुरल मैनेजमेंट में दो साल की पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा।

ऑनलाइन आवेदन तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि- 21 दिसंबर 2019
  • ऑनलाइन आवेदन के साथ फीस जमा करने की आखिरी तिथि- 19 जनवरी 2020
  • कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट की संभावित तिथि- 27 और 28 फरवरी 2020

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी (क्रीमी और नॉन क्रीमीलेयर)/ईडब्ल्यूएस- 1000 रु
  • एससी/एसटी/दिव्यांग/कोल इंडिया के कर्मचारी- कुछ नहीं

अधिकतम आयुसीमा (1 अप्रैल 2020 को)

  • सामान्य और EWS वर्ग के आवेदक- 30 साल

अधिकतम आयुसीमा में छूट

  • ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)- 3 साल
  • एससी/एसटी- 5 साल
  • दिव्यांग- 10 साल (सामान्य), 13 साल (ओबीसी), 15 साल (एससीएसटी)
  • जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी (1980 से 89 के बीच)- 5 साल

कॉम्पेनसेशन/पे स्केल

  • E2 ग्रेड– ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 50,000 रु प्रति महीने की बेसिक के साथ 50,000-1,60,000 पे-स्केल 
  • E3 ग्रेड– 60,000 रु प्रति महीने की बेसिक के साथ 60,000-1,80,000 पे-स्केल (एक साल के प्रोबेशन पीरिय के दौरान)

महत्वपूर्ण  ऑफिसियल साईट

  • ‘मैनेजमेंट ट्रेनी’ का भर्ती विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें
  • खास फॉर्मेट (एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल/दिव्यांग/ईडब्ल्यूएस) के लिए यहां क्लिक करें
  • कोल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के करियर पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी नौकरियों की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें